Noida News: रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र करेंगे बियॉन्ड ब्रेकिंग न्यूज कोर्स

Noida News: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र पत्रकारिता के पीछे के गुर भी सीख रहे हैं स्कूल की प्रधानाचार्य निधी त्रिवेदी ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल नोएडा को आरआईएस नोएडा एक्सटेंशन में अत्यधिक प्रतिष्ठित बियॉन्ड ब्रेकिंग न्यूज (बीबीएन) 2025 कोर्स के पूरा किया है। युवा रयानाइट्स ने अपने हितों का पता लगाने के लिए खुद को कौशल से लैस करने के लिए हमारे ग्रुप अध्यक्ष डॉ ऑगस्टीन फ्रांसिस पिंटो के दृष्टिकोण को अपनाया। हमारे महत्वाकांक्षी पत्रकार और संचार पेशेवर हैं। बीबीएन कोर्स का पूरा होना उनके पेशेवर विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और जिम्मेदार और प्रभावशाली पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

छात्रों के नाम
1) आद्या
2) अश्वस्ती अभिजीता मिश्रा
3) दृष्टि प्रिया
4) अक्षत सिन्हा
5) आस्था यादव

 

यह भी पढ़ें: Noida News: कौन है वह शख्स जिसने भीड़ में सिपाही सौरभ को मारी गोली? कादिर गैंग पर शिकंजा कस रही नोएडा पुलिस

यहां से शेयर करें