oida News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में कुख्यात बदमाश कादिर की गिरफ्तारी के दौरान सिपाही सौरभ देशवाल की हत्या ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है — वह कौन था जिसने भीड़ के बीच से फायरिंग की और सिपाही को मौत के घाट उतार दिया?
Noida News:
इस सवाल का जवाब तलाशने में नोएडा पुलिस दिन-रात एक किए हुए है। नोएडा कमिश्नरेट की टीम अब कादिर गैंग की पूरी कुंडली खंगाल रही है। साथ ही गाजियाबाद के संभावित ठिकानों पर डेरा डालकर जांच को तेज कर दिया गया है।
नोएडा से गाजियाबाद तक दबिशें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हालांकि इस मामले की जांच गाजियाबाद पुलिस कर रही है, लेकिन नोएडा पुलिस की टीमें भी गोली चलाने वाले शूटर और उससे जुड़े अन्य लोगों का ब्यौरा जुटाने में जुटी हैं। सोमवार रात से लेकर मंगलवार तक नोएडा पुलिस ने छिजारसी से लेकर ग्रेटर नोएडा तक कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी है।
मुख्य आरोपी कादिर गिरफ्तार, दो अन्य बदमाश भी पकड़े गए
सिपाही सौरभ की हत्या के बाद गाजियाबाद पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर कादिर को भी दबोच लिया गया है। अब पुलिस की नजर उसके नेटवर्क पर है— कौन लोग गैंग में हैं, कहां से ऑपरेट करते हैं और गोली चलाने वाला आखिर कौन था।
डासना जेल के मुखबिर भी सक्रिय
इस केस की तह तक जाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने डासना जेल से जुड़े मुखबिरों को भी एक्टिव किया है। पुलिस को उम्मीद है कि जेल पहुंचने वाले आरोपी अगर आपस में कुछ बोलें तो उस इनपुट से यह साफ हो सके कि सौरभ को गोली किसने मारी थी।
नोएडा में हुई थी चोरी, वहीं से खुली थी फाइल
गौरतलब है कि इस केस की शुरुआत 2 मई को नोएडा के सेक्टर-121 गढ़ी चौखंडी में एक चोरी की घटना से हुई थी। एक गेस्ट हाउस के बाहर वरना कार का शीशा तोड़कर सामान चुराया गया था। इसे चुनौती की तरह लेते हुए फेज-3 थाना पुलिस ने खुलासे के लिए एक विशेष टीम बनाई थी, जिसमें सिपाही सौरभ भी शामिल थे।
Noida News: मुखबिर की सूचना पर गई थी टीम
रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात कादिर नाहल गांव में छिपा है। इसके बाद दारोगा सचिन राठी, उदित सिंह, निखिल, सिपाही सचिन, सौरभ, संदीप कुमार और सोनित मौके पर रवाना हुए। दबिश के दौरान भीड़ में अचानक फायरिंग हुई और सिपाही सौरभ को गोली लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अब तलाश है उस एक चेहरे की…
पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है — आखिर फायर किसने किया? वह कौन था जिसने पुलिस टीम पर हमला बोला? पुलिस के लिए यह केवल एक केस नहीं, बल्कि अपने साथी को न्याय दिलाने की लड़ाई है।
पुलिस का कहना है: “जल्द ही उस शख्स की पहचान कर ली जाएगी जिसने गोली चलाई थी। कादिर गैंग का नेटवर्क खंगाला जा रहा है और किसी भी साजिश को बेनकाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”
Noida News: