गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
1 min read

गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
noida news :  थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में पासपोर्ट वीजा आदि कागज मोहर बरामद की है।
डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले इसाक यूनुस उर्फ़ रॉबिन उर्फ़ जितेंद्र पुत्र यूनुस, रोहित ओबेरॉय पुत्र दिलबाग ओबेरॉय को पीएनबी बैंक होशियारपुर के पास से गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो ,उन्होंने बताया कि इसाक यूनुस गैंग का सरगना है, और यह पिछले 6 माह से गोरख धंधे को चला रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त युवको को गुमराह करके उनकी नौकरी विदेश जैसे की जॉर्डन ,सऊदी अरब, कतर आदि जैसे देशों में लगवाने का लालच देकर प्रत्येक युवक से 80 से 90 हजार रुपए वसूलते थे। अगर किसी के पास कागज की कमी होती तो उसका रेट बढ़ा देते थे। उनके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर फर्जी फॉर्म का प्रचार प्रसार भी कर रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तो ने काफी लोगों से ठगी करना स्वीकार किया है, और उन्होंने बताया कि ये कुछ दिन में अपना आॅफिस बदल लेते थे। इसके बाद दूसरी जगह पर ठगी का गोरख धंधा शुरू कर देते थे।

यहां से शेयर करें