Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 5 हजार प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने के फैसले के खिलाफ महानगर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकतार्ओं ने सरकार के निर्णय को छात्र, शिक्षक और अभिभावक विरोधी बताते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि योगी सरकार का यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने वाला है और इससे दूरदराज के गांवों के छात्रों की शिक्षा बाधित होगी। उन्होंने कहा कि इससे मिड-डे मील से जुड़े रसोइयों की नौकरियां भी खतरे में हैं और बीएड, बीटीसी धारकों के लिए रोजगार के अवसर और कम हो जाएंगे।
प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही ऐसे अलोकतांत्रिक फैसलों को वापस लेगी। अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाकत चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार स्कूल मर्जर के बहाने बेरोजगारी छिपाने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में कार्यालय में मौजूद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर फिरे सिंह नागर, पवन शर्मा, सतेंद्र शर्मा, गौतम अवाना, राजकुमार भारती, संजय तनेजा, यतेंद्र शर्मा, ललित अवाना, रामकुमार शर्मा, राहुल पांडेय, उदयवीर यादव, ईश्वर कुमार, सुल्तान बिधूड़ी, मधुराज, वीरो देवी, पंकज वाल्मीकि, बच्चू यादव, जगपाल चौहान, सतीश पांचाल, अरुण प्रधान समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dadri News: तीन साल से नहीं हुए चुनाव, तानाशाही और भ्रष्टाचार के आरोप