Noida News: पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर के पैर में लगी गोली, साथी संग मिलकर राहगीरों को लूटता था आरोपी

Noida News: नोएडा के सेक्टर-24 में चेन स्नेचिंग के मामले में फरार चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-54 टी प्वाईंट के पास चेकिंग कर रही थी।
स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने स्कूटी को रुकने का इशारा किया। वह स्कूटी को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने करीब 700 मीटर तक पीछा किया। पुलिस ने रुकने की वॉर्निंग दी। अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायर किया। इसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान अंकुर उर्फ आबिद उर्फ आदिल पुत्र ताज मलूक निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा , एक स्कूटी एक्टिवा बिना नंबर प्लेट व 3350 रुपए बरामद हुए है। पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर चैन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बरामद रुपए लूटी गयी चैन को बेचकर मिले।
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि हाल ही में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास दो लोगों ने एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन छीनी थी। 26 जून को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इरशाद को गिरफ्तार किया था। उसी ने पूछताछ में बताया कि उसका दूसरा अंकुर है जो चेन छीनने में उसके साथ था। जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसका रिकार्ड अन्य राज्यों को भेजा जा रहा है।

Noida News: प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों के मर्जर के फैसले का विरोध, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सौंपा

यहां से शेयर करें