Dadri New: दादरी बार एसोसिएशन में पिछले तीन वर्षों से चुनाव न होने को लेकर अधिवक्ताओं में असंतोष गहराता जा रहा है। इसी के चलते कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मिलकर “अधिवक्ता वेलफेयर समिति” का गठन कर दिया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश आर्य और ऋषिपाल भाटी ने आरोप लगाया कि बार एसोसिएशन में तानाशाही का माहौल है। सदस्यों द्वारा बार-बार चुनाव की मांग करने के बावजूद एसोसिएशन द्वारा कोई पहल नहीं की गई, जिससे तहसील में अफसरशाही और दलाली को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के चुनाव न होने से तहसील परिसर में दलाल सक्रिय हो गए हैं, जिससे न केवल अधिवक्ताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि जनता के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। बार की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर गठित अधिवक्ता वेलफेयर समिति अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और उनके कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए काम करेगी।
समिति में अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिपाल भाटी, महासचिव अधिवक्ता हीरेंद्र कांत शर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद तोगर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र नागर, कोषाध्यक्ष एवं आॅडिटर विकास शर्मा को नियुक्त किया गया है।
Dhaulana News: दो हाइड्रा क्रेन पलटीं, बाल-बाल बचे श्रमिक
Dadri News: तीन साल से नहीं हुए चुनाव, तानाशाही और भ्रष्टाचार के आरोप
