Dhaulana News: दो हाइड्रा क्रेन पलटीं, बाल-बाल बचे श्रमिक

Dhaulana News:  एनटीपीसी दादरी के सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। भारी मशीन की शिफ्टिंग के दौरान दो हाइड्रा क्रेन ओवरलोड के चलते असंतुलित होकर पलट गईं। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ठेका श्रमिक और आॅपरेटर बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिना समुचित तैयारी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ।
एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ-दादरी के महामंत्री अवनीश प्रताप सिंह ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कारखाने में लगातार असुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाई जा रही है। प्रबंधन की लापरवाही से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें श्रमिकों की जान जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि 4 जून 2025 को गैस टर्बाइन-3 में हुए विस्फोट में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था, जिसे प्रबंधन ने दबाने की कोशिश की। संघ ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Dadri News: कांवड़ यात्रा से पहले सुरक्षा व व्यवस्था की मांग, वेद नागर ने सौंपा ज्ञापन

यहां से शेयर करें