Missile Attacks: ईरान-इस्राइल में तनाव चरम पर: मिसाइल हमले, हवाई क्षेत्र बंद, अमेरिका अलर्ट पर

Missile Attacks:

Missile Attacks: तेहरान/येरुशलम/वॉशिंगटन। पश्चिम एशिया में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलें दागीं, जिससे क्षेत्र में जबरदस्त सैन्य और कूटनीतिक हलचल देखी जा रही है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र और परमाणु एजेंसियों की निगरानी, वैश्विक हवाई यातायात पर असर, और अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट ने हालात की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।

Missile Attacks:

ईरान का पलटवार, इस्राइल पर दागीं 20-30 मिसाइलें

अमेरिकी हवाई हमलों के बाद ईरान ने इस्राइल पर 20 से 30 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। हाइफा जैसे शहरों में धमाकों की आवाजें गूंजीं और जगह-जगह सायरन बजाए गए। आईडीएफ (इस्राइली सेना) ने बताया कि उसने ईरानी मिसाइलों की पहचान कर ली है और रक्षात्मक प्रणालियां सक्रिय कर दी गई हैं। इस हमले में 11 लोग घायल हुए हैं। नागरिकों से आश्रय स्थलों में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अमेरिकी हमलों के बावजूद विकिरण का कोई खतरा नहीं: IAEA और ईरान

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी IAEA और ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने स्पष्ट किया है कि अमेरिकी हमलों के बाद परमाणु स्थलों पर किसी प्रकार के रेडियोधर्मी विकिरण का कोई संकेत नहीं मिला है। ईरान ने कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम जारी रहेगा और कोई रिसाव नहीं हुआ है।

865 मौतें, हजारों घायल: इस्राइली हमले की भारी कीमत

एक अमेरिकी मानवाधिकार संगठन के अनुसार, ईरान पर इस्राइली हमलों में अब तक 865 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 363 नागरिक और 215 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी हमलों में करीब 400 मौतों और 3,000 से अधिक घायलों की पुष्टि की है।

हवाई क्षेत्र बंद, उड़ानों का रूट बदला

ईरान और इस्राइल में हालात को देखते हुए कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने अपने मार्ग बदल दिए हैं। उड़ानें अब ईरानी हवाई क्षेत्र से बचते हुए कैस्पियन सागर या मिस्र-सऊदी अरब के रास्ते से होकर गुजर रही हैं। इस्राइल ने भी अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट

अमेरिका के न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और लॉस एंजेल्स जैसे बड़े शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां संभावित खतरों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। NYPD और MPD ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है और सुरक्षा इंतज़ामों को बढ़ा दिया गया है।

ईरान ने IAEA पर भी उठाए सवाल

ईरान ने हमलों के लिए IAEA की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से साझा बयान में कहा गया है कि IAEA की मिलीभगत और निष्क्रियता से परमाणु स्थलों पर हमला हुआ, जो NPT और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।

इस्राइली राष्ट्रपति ने अमेरिका को कहा धन्यवाद

इस्राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्रवाई स्वतंत्रता, सुरक्षा और जिम्मेदारी के सिद्धांतों की जीत” है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे इस्राइली बंधकों की रिहाई में मदद मिलेगी और क्षेत्र में स्थायित्व आएगा।

Missile Attacks:

यहां से शेयर करें