Film City : ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी के सेक्टर-21 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण की प्रतीक्षा अब खत्म होती दिख रही है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का भूमि पूजन आगामी 26 जून को शाम 5 बजे किया जाएगा। यह जानकारी फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी समूह की संयुक्त कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दी गई है।
Film City :
भूमि पूजन के दिन का चयन ऐसे समय पर किया गया है जब इस परियोजना के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और कंपनी के बीच अनुबंध (कंशेसनायर एग्रीमेंट) को पूरे एक वर्ष हो चुके होंगे। यह करार 27 जून 2024 को हुआ था।
231 एकड़ में बनेगी 10,000 करोड़ की फिल्म सिटी
करीब 231 एकड़ भूमि पर फैली यह फिल्म सिटी लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी। परियोजना के मुख्य अधिकारी राजीव अरोड़ा के अनुसार, 26 जून को आधारशिला रखी जाएगी, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि भूमि पूजन किसके हाथों होगा।
योगी सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस परियोजना को लेकर शुरू से ही बेहद गंभीर रहे हैं। उनका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मुंबई और अन्य बड़े शहरों के समकक्ष लाना है। समय-समय पर मुख्यमंत्री की ओर से इस दिशा में नीतिगत बदलाव और सहयोग सुनिश्चित किया गया है।
Film City : बदलते प्रस्ताव, बदली रणनीति
पूर्व में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए के. सी. बोकाड़िया, अक्षय कुमार, और टी-सीरीज़ जैसे दिग्गजों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन शर्तों और परियोजना ढांचे में संशोधन के बाद अंततः बोनी कपूर और भूटानी समूह को यह जिम्मेदारी मिली। हालांकि अनुबंध के समय निर्माण कार्य चार महीने में शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन अब जाकर एक साल बाद निर्माण की दिशा में पहला कदम उठाया जा रहा है।
Film City :