नोएडा सीईओ का आश्वासनः पत्रकारों की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम से नोएडा मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने मुलाकात की, मुलाकात के दौरान क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने शहर के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे से चर्चा कर ज्ञापन दिया। दौरान मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सीईओ को अवगत कराया कि शहर में खबर एकत्र करने के लिए पत्रकारों एवं छायाकारों को अलग-अलग जगह घूमना पड़ता है और वाहन पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है, समस्या को सुनने के बाद सीईओ ने जल्द से जल्द क्लब के सदस्य पत्रकारों के लिए पार्किंग सुविधा निःशुल्क कराने का आश्वासन दिया, वहीं सीईओ के समक्ष नोएडा मीडिया क्लब के सेक्टर-29 स्थित भवन को क्लब के नाम पर स्थाई आवंटन कराए जाने की बात भी रखी गयी। जिसको लेकर उन्होंने आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को पारित कराने की बात कही। मुलाकात के दौरान क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सम्मुख पत्रकारों की अन्य समस्याओं को भी रखा ,उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात के दौरान मीडिया क्लब के महासचिव जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अमित चैधरी, सचिव जगदीश शर्मा और कोषाध्यक्ष मनोज वत्स उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: चिटेहरा में भूमाफियाओं ने बना दिया अवैध इंडस्ट्रियल एरिया, अब प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर, 100 करोड़ रुपये जमीन कराई खाली

यहां से शेयर करें