Lucknow-Kanpur के बीच चली मेमू ट्रेन, ऐसे मिलेगी राहत
1 min read

Lucknow-Kanpur के बीच चली मेमू ट्रेन, ऐसे मिलेगी राहत

 

 

Lucknow Kanpur:उत्तर रेलवे लखनऊ की ओर से अब लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर गत 13 मार्च को पटरी पर दौड़ा दिया गया। इसी तरह अन्य रूटों पर भी ट्रेनें चलाने की तैयारी है।लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर चलाने से दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। जल्द ही उत्तर रेलवे प्रशासन इसी तर्ज पर प्रतापगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, रायबरेली रूट पर मेमू ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाएगा। इसे लेकर तैयारियां व मंथन शुरू कर दिया गया है। इससे तीस हजार से अधिक यात्रियों को सहूलियत होगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो धीरे-धीरे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया, लेकिन मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया था। इससे दैनिक यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं। यात्रियों की लगातार मांग पर उत्तर रेलवे लखनऊ जोन प्रशासन की ओर से लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर गत 13 मार्च को शुरू की गई।

यह भी पढ़े:Uttar Pradesh:भाजपा की नई टीम का ऐलान, पंकज सिंह का कद बरकरार

Lucknow Kanpur:दैनिक यात्री एसोसिएशन अध्यक्ष एसएस उप्पल के मुताबिक लखनऊ से कानपुर की तरह ही प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली रूट पर भी मेमू को अनारक्षित स्पेशल बनाकर चलाने की मांग की गई थी, जिस पर रेलवे अफसरों ने मंथन शुरू कर दिया है। उत्तर रेलवे डीआरएम एसके सपरा ने बताया कि कानपुर के बाद अब अन्य रूटों के दैनिक यात्रियों की राह आसान करने की योजना है, जिस पर मंथन किया जा रहा है।
लखनऊ की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अलख श्रीवास्तव ने बताया कि सुलतानपुर से आने-जाने के लिए बस इस्तेमाल करते हैं। उसके महंगे किराए से बजट बिगड़ रहा है।

ये है किराये में अंतर

लखनऊ से ट्रेन बस
सुल्तानपुर 30 172
प्रतापगढ़ 35 191
बाराबंकी 30 55
रायबरेली 30 92

यहां से शेयर करें