UP Police:गैंगस्टर अतीक को गुजरात से यूपी लाने की तैयारी,STF पहुंची
1 min read

UP Police:गैंगस्टर अतीक को गुजरात से यूपी लाने की तैयारी,STF पहुंची

UP Police:प्रयागराज के गैंगस्टर अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही। अब अतीक को गुजरात जेल से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस आज अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, अतीक को जबरन वसूली और दंगा भड़काने के केस में प्रयागराज की कोर्ट में पेश होना है। इसके लिए यूपी पुलिस अहमदाबाद पहुंची है। हालांकि अतीक की पत्नी कई बार कोर्ट और यूपी के सीएम से उसे यूपी नही लाने की गुहार लगा चुकी है। इतना ही नही अतीक की हत्या का डर भी उन्हें सता रहा है।

अतीक अहमद का नाम उमेश पाल की हत्या में भी शामिल है। इस केस में भी उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। जेल में पूछताछ के बाद ट्रांसफर वारंट पर अतीक को उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है।

यह भी पढ़े:Delhi News:राहुल ने फिर पूछा रिश्ता, 20 हजार करोड़ किसके

UP Police:गैंगस्टर अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट का किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।

हाल ही में 24 फरवरी की शाम प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या की गई थी आरोपियों में शामिल गैंग का मोस्ट वांटेड अतीक का बेटा असद और उसके शार्प शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इन्ही लोगों ने उमेश पाल को कार का गेट खोलकर उतरा और गोलियों और बम से मारकर हत्या कर दी थी।

हमले में उमेश और उनके दो गनर की भी मौत हो गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। उमेश, पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद के साथ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले की जांच के एसटीएफ गुजरात पहुंची है। हो सकता है कि आज अतीक को गुजरात से यूपी लाया जाएं।

यहां से शेयर करें