महापौर सुनीता दयाल ने कविनगर जोन में 18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

ghaziabad news  महापौर सुनीता दयाल ने कविनगर जोन के विभिन्न वार्डों में लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
महापौर ने स्थानीय निवासियों और पार्षदों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और किसी भी प्रकार की लापरवाही की सूचना तुरंत दें।
महापौर ने कहा कि “आपके के जरिए सहन की गई असुविधाओं के बाद यह कार्य भविष्य में आपके लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे। यदि ठेकेदार किसी भी प्रकार की घटिया सामग्री का उपयोग करता है या कार्य में लापरवाही करता है, तो मुझे तुरंत सूचित करें। ठेकेदार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
शिलान्यास किए गए प्रमुख कार्य:
वार्ड 18 (शास्त्री नगर) में राज गैस एजेंसी से बागवाली कॉलोनी होते हुए राजपुर फ्लाईओवर तक सड़क निर्माण, लागत लगभग -1.49 करोड़। वार्ड 47 (शास्त्री नगर चौक से हापुड़ रोड): में सड़क निर्माण, लागत लगभग-2.23 करोड़।
वार्ड 62 (गोविंदपुरम) में हापुड़ रोड से डी डी पी एस स्कूल होते हुए गौर होम चौक तक सड़क निर्माण, लागत लगभग 2.26 करोड़।
वार्ड 62 (गोविंदपुरम) में हापुड़ रोड से ए ब्लॉक स एनजी पम्प होते हुए पी एन बी बैंक तक सड़क निर्माण, लागत लगभग -2.77 करोड़।
वार्ड 62 (गोविंदपुरम) में डी ब्लॉक में गली नंबर 10 के आर सी सी नाली और सड़क निर्माण कार्य, लागत लगभग 36 लाख।
वार्ड 16 (गढ़ी गाँव) में वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल वाली रोड का निर्माण कार्य, लागत लगभग -2.47 करोड़।
वार्ड 46 दुहाई औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य मार्ग की सड़क निर्माण कार्य, लागत लगभग -3 करोड़।
वार्ड 67 (संजय नगर पी ब्लॉक) में भारत पेट्रोल पंप के मध्य नाला निर्माण, लागत लगभग-1.09 करोड़।
वार्ड 53 (रईसपुर) में अंबेडकर स्कूल से वाल्मीकि बस्ती होते हुए चौधरी चरण सिंह की मूर्ति तक सी सी रोड का निर्माण, लागत लगभग -2.17 करोड़।
महापौर ने कहा कि नगर निगम के अन्य जोनों में भी शीघ्र ही विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा, जिससे शहर में बहुत जल्द ही चौमुखी विकास दिखाई देगा।
समारेह में यह रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद अमित त्यागी, शशि सिंह, मनु डबास, सुमन चौधरी, पिंकी, साहब सिंह सिरोही, ललित शर्मा, पूर्व पार्षद अर्चना सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल, राजू चौधरी, राहुल शर्मा, कौस्तुभ शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, राजीव डागर, त्रिलोक चौधरी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें