ghaziabad news नगर निगम के वार्ड नंबर- 72, सेंट्रल पार्क, कौशाम्बी, साहिबाबाद में पार्षद कुसुम गोयल और पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल के सहयोग से होम्योपैथी एमडी डॉ. अनिल राघव ने एक नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। आयोजकों के अनुसार इस शिविर में 164 मरीजों का इलाज कर बीमारी से बचने के सुझाव दिए।
डॉ. अनिल राघव ने शिविर में प्रकृति और हमारे शरीर के संबंध के बारे में समझाया और उन्हें प्रकृति के साथ संतुलित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि बीमारियों की रोकथाम इलाज से अधिक महत्वपूर्ण है और इसके लिए हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
डॉ. अनिल राघव ने “मेरा गाँव, मेरा तीर्थ” के भाव को रखते हुए शिविर में आए हुए सभी मरीजों से यह आग्रह किया कि वह अपने परिवार में से किसी एक ऐसे परिवार को गोद लें जो अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ है।
उन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक और मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए भी होम्योपैथिक उपायों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सुनील गांधी, राकेश कुमार जाखेटिया, दीपक गुप्ता, अजीत सिंह, विनय माहेश्वरी, केएल सचदेवा, गौरव वर्मा, मनीष जैन, अनुज अग्रवाल, राजेंद्र गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता केसी कौशिक, हिमांशु गौड, अजय गुप्ता, एसआर सिंह, नरेंद्र, डॉ. जेसी त्रिपाठी, आनंद शर्मा, तारा यादव, राधा रमन सिंह, नवीन कुमार चौधरी, राहुल गौड, डॉ. जेके सिंह, अंकित शर्मा, देवराज शर्मा, जसपाल सिंह, विजय कुमार, राहुल, रेनू मल्होत्रा, बबीता नेगी, सुषमा वर्मा मौजूद रहे।
ghaziabad news