ghaziabad news मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम की सराहना की और महापौर सहित शहर के अधिकारियों की भूमिका को गौरान्वित करते हुए ह्यस्वच्छ मोहल्ला स्क्वाडह्ण इम्पैक्ट एनालिसिस रिपोर्ट का सार्वजनिक अनावरण किया।मुख्यमंत्री ने बैठक में यह ज्ञात किया कि स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड अभियान के तहत लगभग 100 स्कूलों में ह्लस्वच्छता की पाठशालाह्व आयोजित की गई। ह्यप्री-एग्जामह्ण और ह्यपोस्ट-एग्जामह्ण के बीच छात्रों में लगभग 5 फीसदी की सुधार,स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति,उभरी जागरूकता को रिपोर्ट में दशार्या गया। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा यह संकल्प लिया गया कि स्वच्छता शिक्षा को स्कूल पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाएगा।नगर निगम के महानगरिक उपायों,जैसे द्वार-से-द्वार कचरा संग्रह, 150 जीपीएस -ट्रैक्ड वाहन, और रात में सफाई,गाजियाबाद की स्वच्छता स्थिति और स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में खासा योगदान दे रहे हैं ।रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों में ट्रिपलआर (रेड्यूज ,रीयूज ,रिसाइकल ) की अवधारणा को लेकर लगाव दिखा, और शिक्षकों ने स्वच्छता पाठशाला को अनिवार्य बनाने की शक्ति दर्शाई। मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा चलाए गए इन विशेष महत्वपूर्ण कार्यों की प्रशंसा की, जो शहर के लिए गर्व का विषय है।महापौर सुनीता दयाल, सांसद अतुल गर्ग, विधायक, मंत्री सुनील शर्मा व नरेंद्र कश्यप सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रिपोर्ट का अनावरण हुआ। इस दौरान उन्होंने नगर निगम टीम की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें आगामी योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में मुख्य ध्यान स्वच्छता को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने और हर विद्यार्थी में पर्यावरण प्रति जवाबदेही विकसित करने पर था। मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त और सभी अधिकारियों को उनमें निरंतरता एवं तत्परता बनाए रखने की प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की गाजियाबाद नगर निगम की सराहना
