नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को शहर में लगने वाले साप्ताहिक पैठ बाजारों को सुव्यवस्थित और नियोजित बनाने के उद्देश्य से टाउन वेंडिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि साप्ताहिक बाजारों को अव्यवस्था से मुक्त करने के लिए नगर निगम और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करें। अतिक्रमण हटाने के बाद व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की सक्रियता जरूरी है।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने कहा कि नगर निगम की योजना के अनुसार गाजियाबाद में सभी जोन में सक्रिय पथ विक्रेताओं का आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जोन प्रभारी सर्वे कार्य कर रहे हैं।
नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय विक्रेताओं को प्राथमिकता दी जाए और रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी नजदीकी जोनल कार्यालयों में दी जाए। आॅनलाइन शुल्क भुगतान और पारदर्शिता पर जोर दिया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पथ विक्रेताओं से वसूले जाने वाले यूजर चार्ज एवं अन्य शुल्क केवल आॅनलाइन माध्यम से जमा किए जाएंगे, जिससे राशि सीधे नगर निगम के खाते में पहुंचे और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें: नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को निर्देशित किया कि समस्त योजनाओं को अंतिम रूप देते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। साथ ही, टाउन वेंडिंग कमेटी जल्द ही मार्गों की सुगमता और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अंतिम निर्णय लेगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें