यमुना प्राधिकरण के खिलाफ़ गांव तिरथली में 31 गांवों की महापंचायत, ग्रामीणों ने उठाई ये मांगें

Mahapanchayat of 31 villages (YEIDA): यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 29 गांव तिरथली में आज 31 गांव की महापंचायत की गई। जिसमें ग्रामीणों ने प्राधिकरण अफसरों से करीब 10 मुख्य मांगे उठाई। किसान कल्याण परिषद के तत्वावधान में महापंचायत की गई। इस दौरान एक अधिकार पत्र जेवर विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया है। आज हुई महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे। इस मौके पर किसानों ने कहा कि सात फीसदी विकसित भूखंड प्राधिकरण ने अब तक नहीं दिए है। उन्हें 16 वर्ष से अधिक इंतजार करते हुए हो चुके है। इसके अलावा YEIDA ने जिन ग्राम समाज की भूमियों का अधिग्रहण किया उसे वापस किया जाए और गरीब भूमिहीन किसानों मज़दूरों को सो सो वर्ग मीटर के भूखण्ड दिये जाए। किसानों ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि स्थानीय युवाओं को 40 फीसदी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चल रही कंपनियों के लिए नियम बनाया गया लेकिन इस नियम पर काम नहीं हो रहा है, जिसे तत्काल लागू कराया जाए। इसके अलावा 2011 में 64.7%  अतिरिक्त मुआवजा रुपये 517 की घोषणा की गई थी, जो किसानों को मिल भी रहा है लेकिन ₹517 वर्ग मीटर आज के समय में दिया जाना अनुचित है। इसे आज के रेट पर दिया जाए। पुरानी अाबादी को धारा 11 से पूर्व ग्रामीणों की संरचनाओं को छोड़ दिया जाए। गांवों के चारों ओर पेरिफेरल बाउंड्री बनाई जाए। महापंचायत में तय हुआ कि यदि इन मांगों को नहीं माना जाता है तो यहाँ चल रहे औद्योगिक एवं बिल्डरों के काम को रोका जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिला कर्नल सोफिया कुरैशी परिवार, बहन बोलीं पीएम ने महिलाओं का मान बढाया

 

यहां से शेयर करें