Ghaziabad News: सख्त रुख के बाद RRTS ने नगर निगम के किराए का जमा कराया एक करोड़ 62 लाख रुपया
1 min read

Ghaziabad News: सख्त रुख के बाद RRTS ने नगर निगम के किराए का जमा कराया एक करोड़ 62 लाख रुपया

Ghaziabad News: गाजियाबाद। निगम की आय बढ़ाने के लिए लगातार नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में उनके रुख के कारण आरआरटीएस को किराए पर दी गई जमीन के बदले किराए के रूप में एक करोड़ 62 लाख रुपये की धनराशि जमा करा दी। इसके साथ नगर आयुक्त ने प्रभारी संपत्ति तथा अन्य टीम को जमीन पर हैंडओवर लेने के भी निर्देश दिए हैं।

Ghaziabad News:

Havoc of Fog: घने कोहरे ने कम की रेलवे की रफ्तार, सैकडो फ्लाइट्स प्रभावित, और 22 ट्रेनें लेट

नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम ने आरआरटीएस को वसुंधरा जोन के अंतर्गत साहिबाबाद में लगभग 82 हजार वर्ग मीटर जमीन किराए पर दी। जिसका निर्धारित 31 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से एक साल वर्ष 2019 का किराया भी वसूला गया है। फाइलों को परखते समय सदन में लिए गए निर्णय के अनुसार किराए को 60 प्रति वर्ग मीटर से वसूल करने के निर्देश दिए, जिसके क्रम में आरआरटीएस द्वारा एक 01 करोड़ 62 लाख 41 हजार 941 रुपये की धनराशि जमा कराई। तीन वर्ष (15 सितंबर 2023 तक) का किराया एक साथ वसूला गया है।

NLCIL ने ओडिशा में 2400 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना BHEL को सौंपी

Ghaziabad News:

यहां से शेयर करें