पीएम मोदी से मिला कर्नल सोफिया कुरैशी परिवार, बहन बोलीं पीएम ने महिलाओं का मान बढाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को गुजरात के वडोदरा में है। वे यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी कर रहे है। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान‘ यात्रा नाम दिया गया है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कर्नल सोफिया का परिवार भी पहुंचा था। पीएम ने उनके पिता को देखकर नमस्कार भी किया।

आज रोड शो की शुरुआत में ही पीएम ने एयरपोर्ट के बाहर बने मंच पर मौजूद कर्नल सोफिया के परिवार से मुलाकात की। बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में प्रेस ब्रीफिंग करने वाली टीम का हिस्सा थीं। उनके साथ विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी टीम में शामिल थीं। कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन, पिता और भाई पीएम के रोड़ शो में पहुंचे। कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना कुरैशी ने मीडिया से कहा, उन्होंने पीएम हमसे नमस्कार किया, लेकिन यहां बहुत शोर था। उनसे बात नहीं हो सकी। मोदीजी बहुत ईमानदार पीएम हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर किया। वह बहुत सक्सेजफुल रहा। ऑपरेशन मे कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। महिलाओं को उन्होंने ऐसे स्तर पर पहुंचा दिया है, जो पहले कभी नहीं हुआ था। वे हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाते हैं। जो महिलाएं इतने वर्षों से दबी हुई थीं। आज वे अपने आप पर बहुत गर्व फील कर रही हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता बोले
कर्नल सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, मोदीजी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आए हैं। उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी हुई। पीएम मोदी ने जो किया, बहुत अच्छा किया। ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था। वहीं कर्नल के भाई ने भी पीएम की जमकर तारीफ की।

 

कौन है कर्नल सोफिया
बता दें कि वडोदरा की रहने वाली हैं कर्नल सोफिया भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात की हैं। उनका जन्म भी वडोदरा में हुआ। कर्नल ने जैव रसायन विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। सोफिया के दादा और उनके पिता भी सेना में थे। सोफिया की शादी मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के एक सेना अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है और उनका एक बेटा समीर कुरैशी है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने यूनिवर्सिटी ऑफ बरोडा से 1992-1995 और मास्टर ऑफ साइंस और इसके बाद (1995-1997 में) साइंस फैकल्टी से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

 

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे को गोली लगी, ऐसे किया पीछा और घेराबंदी

यहां से शेयर करें