Greater Noida Authority: पिछले कुछ दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में फर्जी तरीके से ट्रांसफर प्रॉपर्टी बेचने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दूसरे की प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ‘ट्रान्सफर डीड’ करने वाला फर्जी दस्तावेज के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि थाना सूरजपुर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से फर्जी दस्तावेज का प्रयोग करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ‘ट्रान्सफर डीड’ करने वाला अभियुक्त महिपाल पुत्र चन्द्रपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
महिपाल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित अलॉटमेंट नं0- त्0138560 को फर्जी कूटरचित आधार कार्ड जो कि प्रेम प्रकाश सिंह पुत्र उत्तम सिंह के निवासी डी-4 विद्युत नगर, एनटीपीसी कॉलोनी, दादरी गौतमबुद्धनगर के नाम से है पर अपने फोटों का प्रयोग करते हुए फर्जी तरीके से वीर सिंह पुत्र ब्रजलाल निवासी सौरभ विहार, जैतपुर, साउथ दिल्ली के नाम ‘ट्रांसफर डीड’ करते हुए पकड़ा गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: महर्षि अब यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि बन गया नया शहर, प्राधिकरण की भूमिका पर सवाल!