Noida। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त यातायात व नोडल अधिकारी यूपी 112 गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनो द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुँचाने का लगातार किया जा रहा प्रयास।
पीआरवी 2554 थाना बीटा-2 पर समय 3.26 बजे इवेन्ट नं. ढ. 8062502848 प्राप्त हुआ । इवेन्ट प्राप्त होने पर पीआरवी वाहन पर नियुक्त कमाण्डर उ.नि. सूरजपाल सब कमाण्डर आरक्षी राजकुमार तथा चालक हो. गा. जयप्रकाश भाटी द्वारा सूचनाकर्ता शिवम से बात करते हुए घटनास्थल सीनियर सिटीजन सोसाइटी जी ब्लॉक पहुँचे । मौके पर पहुँचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि 6 लोग लिफ्ट मे फंसे हुए है लिफ्ट में फंसे लोगों द्वारा कई जगह कॉल करने पर कॉल ना लगने पर 112 नंबर पर कॉल किया जिस पर पीआरवी कर्मचारी गण कम से कम समय में मौके पर पहुंचे। पीआरवी कर्मियो ने साहस का परिचय देते हुए बिना देरी किये लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर अंदर फंसे लोगो को सकुशल बाहर निकाला। पीआरवी कर्मियों द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से लिफ्ट मे फंसे लोगो की जान बच सकीÑ। पीआरवी कर्मचारी द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की लिफ्ट से निकले परिवारीजनों तथा मौके पर मौजूद सोसायटी के लोगों द्वारा सराहना की गई तथा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई साथ ही इस साहसी कार्य के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा पीआरवी कर्मचारियों को 25000 हजार रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।
पीआरवी वाहनों को कम समय में पहुंचने में किया जा रहे हैं लगातार प्रयास
