Noida । महानगर कांग्रेस कमेटी आॅफिस बी 46 सैक्टर 52 नोएडा पर संगठन सृजन अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नोएडा के नेता, कार्यकर्ता, फ्रंटल प्रकोष्ठ और महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता मुकेश यादव ने की।
इस कार्यशाला में संगठन को मजबूत बनाने और नोएडा के ब्लॉक स्तर की कमेटियां गठित करने पर चर्चा की गई।
नरेश कुमार भाटी कोआॅर्डिनेटर ने कहा कि नोएडा के ब्लॉक स्तर की कमेटियां और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि हर वरिष्ठ कांग्रेसी और कार्यकर्ता को सम्मान देने का काम करेंगे। संगठन सृजन अभियान की कार्यशाला में लिए गए निर्णयों से नोएडा के लोगों को कांग्रेस पार्टी से और अधिक जुड़ने का अवसर मिलेगा। कांग्रेस पार्टी नोएडा के लोगों की समस्याओं का समाधान करने और उनके साथ खड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुकेश यादव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत हम नोएडा के हर बूथ तक पहुंचेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही लोगों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।सुभाष गांधी को संगठन सृजन अभियान के तहत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यशाला में प्रदेश सचिव पुरूषोतम नागर, प्रदेश कॉर्डिनेटर सोशल मीडिया पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक लियाकत चौधरी, चरण सिंह यादव, राजकुमार त्यागी, रामकुमार शर्मा, विक्रम चौधरी, दयाशंकर पांडेय, एस एस सिसोदिया, श्याम त्यागी, जगपाल चौहान, दीपक कुमार, बिनोद जाटव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।