महर्षि अब यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि बन गया नया शहर, प्राधिकरण की भूमिका पर सवाल!

Illegal Construction In Noida: नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर लगातार अलग अलग गांवों में चलता नजर आता है लेकिन उन लोगों पर चलता है जहाँ सांठगांठ नहीं होती। सेक्टर 104 हाजीपुर, भंगेल, सलारपुर गांव में महर्षि यूनिवर्सिटी (Maharishi University) जमीन है। अब इस जमीन पर यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि नया शहर बसाया जा रहा है। प्राधिकरण देखता जा रहा है लगातार यहाँ कोलोनाइजर प्लॉटिंग कर रहे हैं। मगर उन्हें रोकने की बजाय प्राधिकरण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर इतिश्री कर रहा है। वैसे तो प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम शहर में अतिक्रमण को लेकर बेहद गंभीर है, लेकिन महर्षि यूनिवर्सिटी की जमीन का लैंडयूज बदलकर फ्लैट बनाए जा रहे हैं। महर्षि की जमीन धर्मार्थ कार्यों के लिए प्राधिकरण ने छोड़ी थी, लेकिन ट्रस्ट के कुछ लोग मनमानी करते हुए इसे लगातार बेचते जा रहे हैं। इस पर उन्होंने चुप्पी साधी हुई है। वैसे तो प्राधिकरण का नियम कहता है कि बिना उसकी मर्जी के किसी भी भूमि का उपयोग परिवर्तन करना कानूनन गलत है लेकिन देखिए कि महर्षि यूनिवर्सिटी एवं ट्रस्ट की जमीन धड़ल्ले से उन लोगों को बेची जा रही है जो नोएडा में आशियाना बनाना चाहते हैं। लेकिन प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए सेक्टरों में जमीन खरीदना आर्थिक रूप से उनकी पहुँच से दूर है। महर्षी की जमीन पर 50-100 नहीं बल्कि कई सौ फ्लैट बन चुके हैं। इसके अलावा मेन रोड पर लोगो ने बड़े बड़े कॉम्प्लेक्स बना दिए।

किसानों पर होती है तुरंत कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण गांव में अधिसूचित या अधिग्रहण जमीन बताकर कभी भी और कहीं भी तोड़फोड़ कर देता है। आए दिन किसान प्राधिकरण की इस कार्यशैली को लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आते हैं। लेकिन महर्षि यूनिवर्सिटी एवं ट्रस्ट की जमीन धड़ल्ले से खरीद फरोख्त की जा रही है। फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं। दुकानें बनाकर बेची जा रही है, मगर कार्रवाई के नाम पर केवल प्राधिकरण की ओर से दिखावा किया जाता है।

Illegal Construction In Noida:
प्राधिकरण कर दें वैध घोषित

यदि प्राधिकरण को महर्षि यूनिवर्सिटी एवं ट्रस्ट की जमीन पर बनाए जा रहे फ्लैट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से कोई आपत्ति नहीं है तो इन सबको प्राधिकरण वैध घोषित कर दें। ताकि यहां फ्लैट और दुकान खरीदने वाले लोग बिना किसी चिंता के खरीद सकें।

 

 

 

यह भी पढ़ें: Noida News: व्यापारी-अफसरों की बैठक: समस्याओं का समाधान नहीं होने जताई नाराजगी

यहां से शेयर करें