Greater Noida: किसानों के लिए उठी बड़ी मांग, इलाज-पढ़ाई में मिले छूट

Greater Noida:ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में सतवीर प्रधान के आवास पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला उपाध्यक्ष कुलबीर भाटी ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें किसानों के लिए बड़ी मांग उठाई गई। बैठक में स्थानीय किसानों को ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट स्कूलों एवं अस्पतालों में प्राधिकरण की लीज डीड के शर्त के अनुसार शिक्षा व चिकित्सा में छूट की मांग।
अस्पताल और स्कूलों को सस्ते दामों पर दी गई थी जमीन
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चैधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में बने अस्पताल और स्कूलों को सस्ते दामों पर जमीन दी थी जिसके बदले में स्थानिक किसानों के बच्चों को पढ़ाई में 25 प्रतिशत छूट एवं स्थानीय किसानों एवं उनके परिवारों के लिए प्रत्येक अस्पताल में 2 घंटे सुबह 2 घंटे शाम ओपीडी फ्री रहनी होनी चाहिए। क्षेत्र के गरीब लोगों का इलाज ऐसा कानून ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाया गया लेकिन आज तक इसको किसी भी अस्पताल स्कूल में लागू नहीं किया इस संदर्भ में करप्शन फ्री इंडिया संगठन पिछले लंबे समय से आंदोलनरत है। चैधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस लापरवाह एवं भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान कृष्णपाल यादव, बलराज हुन, मास्टर दिनेश नागर प्रेम प्रधान, आलोक नागर, कुलबीर भाटी, यतेंद्र नागर, राकेश नागर, अनिल भाटी, नीरज भाटी, बालेश्वर नागर, नरेश भाटी, राम नागर, टीटू भाटी, शशांक टाइगर,जितेंद्र भाटी, लीलू चेची, नवीन, रविन्द्र, रणधीर, अमित, अजय , सतेंद्र चैधरी, तेजवीर चैहान, बिल्लू नागर आदि लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: नेहरू वर्ल्ड स्कूल के निदेशक ‘ग्लोबल एजुकेटर लीडर अवार्ड’ से सम्मानित

यहां से शेयर करें