Noida Police Good Evening Program: गुड इवनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत फोनरवा व आरडब्ल्यूए सेक्टर-11 के पदाधिकारियों, निवासियों ने पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद के साथ कम्युनिटी सेंटर-11 में बैठक की। बैठक में अपर उपायुक्त सुमित शुक्ला, सहायक उपायुक्त अजित सिंह चौकी इंचार्ज राहुल कुमार व अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, अशोक मिश्रा व देवेंद्र सिंह इस मौके पर उपस्थित रहें।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं दिनेश कृष्णन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिसमें पुलिस पेट्रोलिंग न होना, रात में गाड़ियां चोरी होना, दिनदहाड़े फोन छीन कर भाग जाना तथा चोरी की बढ़ती हुई घटनाएं के संबंध में बताया। इस अवसर पर उपस्थित सतीश , विनय मोहन गुप्ता, देवकीनंदन राहुल द्विवेदी, श्रीमती मंजू अग्रवाल, रूपराम गोयल, रामचंद्र आदि ने अपने विचार रखें। बैठक में डीसीपी व अन्य अधिकारियों ने निवासियों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक सुना और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक के उपरांत डीसीपी ने अन्य पुलिस अधिकारियों ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करके मौके पर समस्याओं को देखा तथा उचित कार्यवाही का निर्देश दिए।