Big Breaking News:

पांच साल में दो लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश, एनसीआर में नंबर-1 बना नोएडा

Big Breaking News: नोएडा। नोएडा अब सिर्फ दिल्ली-एनसीआर का हिस्सा नहीं, बल्कि देश की टॉप-10 “सिलिकॉन सिटी” की सूची में तेजी से उभरता नाम बन चुका है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2023-24 में आईटी सेक्टर में निवेश के मामले में नोएडा सातवें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं एनसीआर क्षेत्र में यह गुरुग्राम को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर बना हुआ है।

Big Breaking News:

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने और बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से नोएडा की स्थिति आईटी और टेक निवेश के लिहाज से और भी सशक्त होगी।

पांच साल में दो लाख करोड़ से अधिक का आईटी निवेश

वर्ष 2019 से 2024 के बीच नोएडा में आईटी सेक्टर में ₹2,11,614.61 करोड़ का निवेश दर्ज किया गया है। इस दौरान गुरुग्राम में इसी सेक्टर में ₹1,56,339.88 करोड़ का निवेश हुआ। इस तरह, नोएडा ने एनसीआर में आईटी हब के रूप में खुद को साबित कर दिया है।

इस अवधि में नोएडा में कुल निवेश प्रस्तावों में 470% की वृद्धि दर्ज की गई है, जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर का रहा है। सेमीकंडक्टर निर्माण की दिशा में भी नोएडा बड़ा कदम उठा चुका है — यहां 48 एकड़ में पहला सेमीकंडक्टर पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसमें अब तक 13 कंपनियों ने निवेश की सहमति दी है।

Big Breaking News:

देश की टॉप-10 आईटी निवेश सिटी में नोएडा सातवें स्थान पर

वित्त वर्ष 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में आईटी निवेश के मामले में नोएडा सातवें और गुरुग्राम छठे स्थान पर हैं। जबकि शीर्ष पर बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और चेन्नै जैसे पारंपरिक टेक हब बने हुए हैं।

शहर आईटी निवेश (₹ करोड़)
बेंगलुरु 4,07,088.72
हैदराबाद 1,21,115.57
पुणे 1,05,818.98
चेन्नै 77,421.44
मुंबई 76,564.55
गुरुग्राम 52,931.70
नोएडा 50,119.10
कोलकाता 13,029.69
गांधीनगर 8,336.92
विशाखापट्टनम 2,625.04

भविष्य की तस्वीर: टेक और टैलेंट का नया केंद्र बनेगा नोएडा

आईटी सेक्टर में अब तक 97 कंपनियों ने नोएडा में निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। यह ट्रेंड यह संकेत देता है कि आने वाले वर्षों में नोएडा देश का अगला बड़ा टेक हब बन सकता है। नीति आयोग और केंद्र सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी योजनाओं से प्रेरित होकर नोएडा अब निवेशकों और स्टार्टअप्स के लिए सबसे तेजी से उभरता पसंदीदा गंतव्य बन गया है।

Big Breaking News

यहां से शेयर करें