Eid Mubarak:देशभर में मनाई जा रही ईद उल फितर
1 min read

Eid Mubarak:देशभर में मनाई जा रही ईद उल फितर

Eid Mubarak:आज देश भर में ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। ईद उल फितर मुस्लिम समाज में सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। 1 महीने के रोजों के बाद इस त्यौहार को बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं। आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के सभी इलाकों में सुबह-सुबह ईद की नमाज अता की गई। गौतम बुध नगर में सभी इलाकों में संबंधित डीसीपी पुलिस फोर्स के साथ दौरा करते रहे। मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। ज्यादातर मस्जिदों में ईद की नमाज दो पालियों में पढ़ी गई। सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर रवि शंकर छवि, डीसीपी हरिश्चंद्र, डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के साथ-साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : ईद को लेकर Delhi NCR में सुरक्षा कड़ी

हजारों की संख्या में यहां लोगों ने मस्जिद के अंदर ही नमाज अता की गई। नमाजियों की संख्या अधिक होने के कारण दो पारिलों में नमाज हुई। दोनों में ही खचाखच मस्जिद भरी रही। वही सेक्टर 94 मस्जिद में भी दो बार में ईद की नमाज कराई गई। निठारी मस्जिद में भी दो बार में लोगों ने नमाज अता की, ऐसा इसलिए किया गया कि ताकि लोग मस्जिद के ही अंदर नमाज अदा करें। वह सड़कों पर ना आ पाए। दादरी, दनकौर, बिलासपुर और जेवर आदि में भी शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई।

यहां से शेयर करें