दुल्हन की इस हरकत ने सबको का दिया लोटपोट, आप भी हो जायेंगे हैरान!

Bride Sleeping Viral: शादी की रस्में लंबी और थकाने वाली होती हैं। इस बीच चाहे कितनी भी उत्सुकता क्यों न हो नींद कंट्रोल करना सबसे बड़ा टास्क लगता है। इस दुल्हन को ही देख लीजिए… ये मंडप पर बैठे-बैठे थक गई और आंख लग गई। आगे जो हुआ उसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी।

शादी एक दिन का खेल नहीं होता है। इसकी तैयारियां महीनों पहले से करनी पड़ती हैं। दूल्हा-दुल्हन के कपड़े से लेकर मेकअप तक, ऐसी कई चीजें होती हैं जिनका खास ध्यान रखना जरूरी होता है। रस्में शुरू होते ही, और भागदौड़ हो जाती है। हल्दी, मेहंदी और संगीत समेत शादी से पहले की कई रस्मों के दौरान इंसान का शरीर थकान से टूट जाता है। मंडप पर पहुंचते-पहुंचते ब्राइड और ग्रूम, थक के चूर हो जाते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये वायरल वीडियो इस बात का प्रूफ है।

मुझे थोड़ा सो लेने दो!
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे हैं, जिसमें बारातियों के हैरतअंगेज डांस से लेकर दूल्हा-दुल्हन के कई फनी और इमोशनल वीडियो भी शामिल हैं। हाल ही में एक दुल्हन का वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी की रस्मों के दौरान ब्राइड काफी ज्यादा थक जाती है और मंडप में ही सोने लगती है। लेकिन कुछ ही देर में उसकी आंख खुल जाती हैं और वो उबासी मारते हुए दोबारा रस्में देखने लगती है।

यहां से शेयर करें
Previous post Eid Mubarak:देशभर में मनाई जा रही ईद उल फितर
Next post खूंखार तेंदुए से लड़ कर महिला न बचाई पति की जान