Delhi News: प्रधानमंत्री मोदी ने रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पासवान का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय को समर्पित रहा। दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

Delhi News:

श्री मोदी ने यह भी कहा कि पासवान ने आजीवन समावेशी समाज की स्थापना और सामाजिक समानता के लिए काम किया। उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। गौरतलब है कि रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के कद्दावर नेता रहे हैं और कई बार केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रह चुके हैं। वह सामाजिक न्याय, दलित उत्थान और राजनीतिक स्थिरता के लिए किए गए अपने कार्यों के कारण सभी दलों में सम्मानित नेता माने जाते थे। उनकी जयंती के अवसर पर देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प ले रहे हैं।

Delhi News:

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिला त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

 

यहां से शेयर करें