1 min read

अवैध पटाखो की खेप पड़ी, दीपावली पर बेचने की थी तैयारी

दीपावली के लिए अभी से पटाखो को चोरी छीपे रखने और बेचने का कारोबार शुरू हो गया है। आतिशबाजी का अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगो पर पुलिस ने नकेल कसी है। चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में टेंपो से आतिशबाजी का माल पुलिस ने पकड़ा है। एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिल्ली से लाकर दादरी में एक गोदाम में दीपावली के लिए अवैध रूप से जमा किये जा रहे थे। एकत्रित आतिशबाजी का सामान की कीमत करीब पांच लाख रूपये बताई। दीपावली आते ही अवैध रूप से होने वाले कारोबार का चलन बढ जाता है।

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है रोक
प्रदुषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट एंव एनजीटी ने पटाखे जलाने पर रोक लगाई। रोक दिल्ली, नोएडा ग्रेटर नोएडा,गाजियाबाद आदि जिलों में है। पीछली दिपावली पर भी रोक लगाई थी जिसके बाद पटाखे बेचने वालों की पुलिस ने धर-पकड़ की थी।

यहां से शेयर करें