Amrapali Princely State Society Noida: नोएडा अथॉरिटी अब अलग अलग सोसाइटी में बने अवैध निर्माण को ध्वस्थ करने की मुहिम स्टार्ट कर दी है। इस क्रम में सेक्टर-76 की आम्रपाली प्रिंसले स्टेट में बोलडोजर चलने वाला है। दरअसल, सोसाइटी के मेन गेट के पास ग्रीन बेल्ट से कब्जा नौ जून तक हटाने का अथॉरिटी की और से नोटिस दिया गया है। 19 मई को प्राधिकरण के नियोजन विभाग ने मौके का मुआयना किया था, जिसमें मिला था कि गेट के पास एटीएम बूथ का अवैध निर्माण किया जा रहा है और दूसरे गेट की ओर मदर डेयरी का संचालन किया जा रहा है। भूतल फ्लैट आवंटियों ने हरित क्षेत्र को अवैध रूप से ग्रिल लगाकर अपने फ्लैट में समाहित कर लिया गया है।
सोसाइटी में इन नियमों को कर रहे अनदेखा
बात दें कि कमर्शियल एरिये में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया गया है। फायर टेंडर के स्थान पर खुले में दुकानें चलाई जा रही हैं और खान-पान की दुकानों के आवंटियों की ओर से स्टिल्ट तल पर स्थित पैसेज की ओर एग्जॉस्ट फैन लगाया गया है। प्राधिकरण एओए को निर्देशित किया गया कि एटीएम, मदर डेयरी व भूतल पर फ्लैट आवंटियों के अवैध कब्जे और वाणिज्यिक क्षेत्र में स्थित अवैध दुकानों व क्योस्क के निर्माण को सात दिन के अंदर हटाते हुए प्राधिकरण में अपना पक्ष रखें। वर्ना प्राधिकरण कार्रवाई करेगा। इस पर होने वाला पूरा खर्च एओए से वसूला जाएगा।
एओए अध्यक्ष का बयान
एओए अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि एटीएम और मदर डेरी ग्रीन एरिया में नहीं बना है। इसे लोगों की सुविधा के लिए सिक्योरिटी रूम में बनाया गया है। इसके अलावा जो भी लोगों ने अवैध निर्माण किया है प्राधिकरण उसे तोड़े।
यह भी पढ़ें: नोएडा में बढने लगी कोरोना की रफ्तार, 43 मरीजों को किया होम आइसोलेशन