नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बड़ी खबरः अब इन गांवों में जमीन का होगा दूसरे फेज के लिए अधिग्रहण

Jewar Airport:

Noida International Airport Jewar । नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिसूचित गांवों की भूमि अर्जन पुनर्व्यवस्थापन में प्रतिकार को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। किसानों के साथ सहमति बनने के बाद प्रशासन अपना काम शुरू कर देगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (स्टेज-2/फेस-2 व स्टेज- 2/फेस-3) के लिए भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 14 गांवों की 1857.7706 हेक्टेयर भूमि के अर्जन की अधिसूचना जारी कर दिया है।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्रशासक की ओर से सर्वेक्षण तथा प्रभावित परिवार की गणना 15 जून तक किया जाना है। इस दौरान कोई परेशानी हो तो अधिकारियों से शिकायत करें।

ली जाएगी इन गांवों की जमीन
बता दें कि जिला प्रशासन की और से सभी गांवों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसमें गांव थोरा, नीमका, शाहजहांपुर, खव्जापुर, रामनेर, किशोरपुर, बनवारीबांस, पारोही, मुकीमपुर सिवारा, जेवर बांगर, साबोता, मुस्तफाबाद, अहमदपुर, चोरौली, दयानतपुर, बंकापुर व रोही शामिल हैं। डिप्टी कलेक्टर विवेक भदोरिया को प्रभारी बनाया गया। बैठक में एडीएम बच्चू सिंह, एसडीएम जेवर अभय सिंह, डिप्टी कलेक्टर विवेक भदोरिया, प्रभारी अधिकारी जेवर एयरपोर्ट दुर्गेश सिंह, तहसीलदार और नायब तहसीलदार जेवर के साथ साथ वे कर्मचारी मौजूद रहे जिनको जमीनी स्तर पर काम करना है।

 

यह भी पढ़ें: आम्रपाली प्रिंसले स्टेट सोसाइटी में चलेगा बुलडोजर, जानिए नोटिस में नोएडा अथॉरिटी ने क्या कहा

यहां से शेयर करें