पुलिस और बदमाशों के बीच गौतमबुद्ध नगर में लगातार मुठभेड़ हो रही है। बदमाश भागने की पुरज़ोर कोशिश करते हैं, मगर पुलिस फायरिंग में घायल हो जाते हैं। इसी क्रम में आज यानी शनिवार दिन बदमाशों पर भारी रहा लुटेरों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा एनआरआई कट परिचैक के पास चैकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही ईको गाडी को रूकने का ईशारा किया गया, तो वह नहीं रूके तथा तेजी से गाडी चलाते हुये भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल द्वारा शक होने पर गाडी का पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख गाडी में सवार तीन बदमाश गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।
बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस ने बदमाशों की पहचान आकाश पुत्र राजू सिह निवासी ग्राम भदेदू थाना राजपुर जिला चित्रकूट हालपता किराये का मकान भंगेल थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर के रूप की है तथा अन्य दो बदमाशों को पुलिस द्वारा कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अभि0 कृष्ण पुत्र मनोज निवासी ग्राम ताजपुर कालाआम थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर हालपता किराये का मकान कुण्डा कालोनी भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर तथा अभियुक्त राम मौर्या पुत्र श्याम बाबू मौर्या निवासी नगला माधो थाना सोरो जनपद कासगंज हालपता किराये का मकान निकट चेतन्या बिल्डिग के पास भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है।
ये माल हुआ बरामद
इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईको गाडी व लूट के दो मोबाइल फोन व 2500 रुपये, आधार कार्ड व आईडी व 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस, व 2 जिंदा कारतूस व 1 चाकू बरामद हुये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे है जो रात्रि में गाड़ी में सवारियो को बैठाकर लूटपाट करते है ।
Greater Noida: लुटेरे पुलिस को देख भागने लगे तो पुलिस ने ऐसे किया एनकाउंटर
