बीएसएफ जवान पाकिस्तान से लौटें, गलती से गए थे सीमा पार

बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ सकुशल वापस भारत वास आ गए है। वह पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात 40 वर्षीय शॉ 23 अप्रैल को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। वहां उन्हें पाकिस्तान के रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

बीएसएफ ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज कराया था। भारत की ओर से इस मामले में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ लगातार फ्लैग मीटिंग के जरिये और अन्य तरीकों से संपर्क किया जा रहा था। जिसके बाद आज जवान को पाकिस्तान से अटारी बार्डर के जरिये भारत भेज दिया।

 

यह भी पढ़े : 52वें सीजेआई बने बी.आर. गवई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ, जानिए किन किन मामलों में निभाई महत्वपूण भूमिका

यहां से शेयर करें