Dadri Govt Hospital: दादरी जीटी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर व कर्मचारी समय से नहीं पहुच रहे है। इसके चलते मरीज डॉक्टर के कमरे के बाहर लेन लगाकर खड़े रहते है। अधिक आयु वाले मरीज व महिलाओं को अधिक परेशानी हो रही है। इस समय सीएचसी पर सामान्य ओपीडी 800 से 1000 के बीच चल रही है, करीब 7 डॉक्टर ओपीडी में बैठते है। अधिकारियों के अनुसार ओपीडी का समय सुबह 8 से 2 बजे तक है, मरीजों को कहना है अधिकांश डॉक्टर सुबह 10 से पहले अस्पताल नहीं पहुचते है। मंगलवार को सीएचसी पर ओपीडी डॉक्टर के कमरोें के दरवाजे 8ः50 बजे तक नहीं खुले थे, मरीजों का कहना प्रतिदिन डॉक्टर 10 बजे से पहले नहीं आते है तब तक मरीजों की भीड़ हो जाती है और कुछ मरीज बिना उपचार के चले जाते है। ओपीडी के कमरे में बैठे कुछ डॉक्टरों का तानाशाही रवैया मरीज के लिए परेशानी का सबक बन रहा है मरीज का कहना है कि एक डॉक्टर का रवैया मरीज व आम लोगों के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं है अगर कोई मरीज उस डॉक्टर से लेट आने के कारण पूछ लेता है तो वह डॉक्टर मरीज पर आग बबूला हो जाता है। चिटेहरा निवासी जयराम 80 वर्षिय का कहना है सुबह 8 बजे से लाइन में लग जाते है लेकिन डॉक्टर 10 बजे से पहले नहीं आते है काफी परेशानी होती है। इसके अलावा बाबूराम व अन्य दो लोगों ने बताया की सुबह से ही पर्ची बनवाकर दवा लेने के लिए बैठे हैं लेकिन डॉक्टर अभी तक नहीं आया है कुछ मरीज बिना दवा के ही लौट जाते हैं इस गर्मी के प्रकोप में पेशेंट दवाई लेने के लिए सरकारी अस्पताल समय पर पहुंच रहे हैं लेकिन ओपीडी के कमरे में डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि ओपीडी में 7 डॉक्टर बैठते है अधिकांश डॉक्टर समय से पहुच रहे है लेकिन कुछ डॉक्टर लेट पहुच रहे है, लेट आने वाले डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है। मिटिंग लेकर लेट ओने वाले डॉक्टर कर्मचारी पर विभागिय कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े : फीस बढ़ोत्तरी पर डीपीएस द्वारका में हंगामा, गेट पर बैठे पेरेंट्स