Bollywood: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट, वर्सोवा में एक शानदार लग्जरी फ्लैट खरीद लिया है — और वो भी करीब 5.63 करोड़ रुपये में! जी हां, जून की शुरुआत में हुई इस डील के तहत रणदीप ने 33.78 लाख का स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी चुकाया है। उनका नया आशियाना बियांका सोसायटी में है — यानी अब बॉलीवुड का यह साइलेंट स्टार भी बन गया है ड्रीम होम ओनर!
Bollywood:
लेकिन बस इतना ही नहीं! रणदीप हुड्डा अब बड़े पर्दे पर भी एक रियल लाइफ हीरो की भूमिका निभाने जा रहे हैं। जल्द ही वह ‘ऑपरेशन खुकरी’ फिल्म में नजर आएंगे, जो भारतीय सेना के सिएरा लियोन मिशन (2000) पर आधारित है। जब भारतीय जवानों को बंधक बना लिया गया था और सेना ने दिल दहला देने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन किया था।
रणदीप कहते हैं कि ये फिल्म उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि सम्मान और गर्व की बात है। तो एक ओर नया लग्जरी घर और दूसरी ओर देशभक्ति से लबरेज फिल्म — रणदीप के सितारे इन दिनों वाकई बुलंदी पर हैं!