Jewar Airport: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पर्दाफाश किया है जो एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाले के साथ साथ अन्य प्रकार से ठगी करता था। एडीसीपी विशाल पाण्डेय एवं एसीपी प्रथम सेटल नोएडा अमित ने बताया कि फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को लोन व एयरलाईन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 1 लैपटाप, 31 मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, 52,000 रूपये नगद, 11 सिम कार्ड, 2 गाड़ियां (सीजशुदा), 3 रजिस्टर, 23 डायरी, 15 फर्जी लोन अपरुवल प्रमाण पत्र, अग्रीमेन्ट,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की रशीद की छायाप्रति बरामद की गई है।
यह भी पढ़े:Uttar Pradesh Budget: 7 लाख करोड़ का बजट, जानें किस क्षेत्र को कितना मिला
Jewar Airport: उन्होंने बताया कि डी-215 सेक्टर-63 बिल्डिंग के तृतीय तल पर ऑफिस नम्बर टी-4, थाना सेक्टर-63 नोएडा से फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को लोन व एयरलाईन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने योगेश शर्मा पुत्र हरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम-खेडा धर्मपुरा, छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर और चन्दन कुमार पुत्र चन्द्रेशवर प्रसाद निवासी ग्राम मांझी, थाना मांझी, जिला छपरा, बिहार वर्तमान पता साझी पब्लिक स्कूल के पास, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63 को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे करते थे ठगी
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ करने पर बताया कि लोगों को फोन करके एयरपोर्ट पर नौकरी खासतौर पर जेवर एयरपोर्ट पर, लोन देने व एयरलाईन मे नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये ठगी करते थे। ये जो हमसे गाड़ियां मिली है यह गाड़िया भी लोगों से धोखाधड़ी करके जो पैसे मिले थे उन्हे से खरीदी गयी है। जब से जेवर में एयरपोर्ट स्थापित हुआ है तब से हम लोग जेवर एयरलाईन में नौकरी दिलाने के नाम पर काफी ठगी कर रहे थे।
ये सामान हुआ बरामद
1.13 डेस्कटॉप कम्प्यूटर
2.01 लैपटॉप लेनोवो कम्पनी
3.31 मोबाइल फोन
4.11 डेबिट कार्ड
5.52,000 रूपये नगद
6.11 सिम कार्ड
7.दो गाड़िया(सीजशुदा) टीयूीव-300 रंग काला रजि0 नं0 यूपी 14 डीएम 8103 व आई-20 रंग सफेद रजि0 नं0 यूपी 16 सीक्यू 6897
8.03 रजिस्टर
9.23 डायरी
1.15 फर्जी लोन अपरुवल प्रमाण पत्र ध्अग्रीमेन्टध्भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की रशीद की छायाप्रति के साथ चिटबन्दी भी मिली है।