अरुण यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने आनंद धाम के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष

Noida News। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अरुण यादव को आनंदमय मथुरा के सदगुरू ऋतेश्वर जी महाराज  (Sadguru Riteshwar Ji Maharaj) ने आनंद धाम के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। अरुण यादव काफी समय से समाज सेवा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रहे है। सर्फाबाद निवासी अरुण यादव को भारतीय संस्कृति और सनातन को बढ़ावा देने के अलावा पूरे भारत में युवाओं को जोड़ने के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। अरुण यादव के के साथ साथ पूर्व एक्साइज कमिश्नर कुलदीप यादव को राष्ट्रीय संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि ऋतेश्वर जी महाराज का सपना पूरे भारत वर्ष में सनातन यूनिवर्सिटी की स्थापना करना है। हालांकि नियुक्ति हुए अरुण यादव और कुलदीप यादव की अपने समाज के साथ साथ सभी समाज में अच्छी पकड़ है।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: पुराने वाहनों पर दिल्ली में पाबंदी, नोएडा के दो लाख वाहन अब ‘नो एंट्री’ की जद में

यहां से शेयर करें