राजस्थान के टोंक जिले में बड़ा हादसा हो गया। टोंक जिले में मंगलवार को बनास नदी में 8 लोग डूब गए। टोंक के एसपी विकास सांगवान ने इस मामले को संज्ञान में लिया और मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन अन्य को बचा लिया गया और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि 25 से 30 साल की उम्र के 11 लोगों का एक ग्नुप नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी वे गहरे पानी में चले गए।
जयपुर से घुमने आए थे सभी
पुलिस के अनुसार सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से आठ को मृत घोषित कर दिया और 3 की जान बच गई। एसपी ने फिलहाल कहा है कि ये पता नहीं चल पाया है कि वे गहरे पानी में कैसे गिरे। उन्होंने बताया कि मृतक जयपुर के थे और वहां से पिकनिक मनाने टोंक आए थे।
वहीं इससे दो दिन पहले राजस्थान के भरतपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां एक सरकारी डॉक्टर अपनी कार में जिंदा जल गए। डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर (दुकान) से जा टकराई। कार से धुआं निकलने लगा। कार दुकान में फंसी होने के कारण गेट नहीं खुल पाए और उनकी कार में ही जलकर मौत हो गई।