1 min read

रेलवे में दोगुने रेट पर मिलेंगी पानी की बोतलें

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वालों के ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है। अब आपको यात्रा के दौरान पानी के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। आईआरसीटीसी ने रेलवे ने स्टेशनों पर लगी वाटर वेंडिंग मशीनों से दिए जाने वाले पानी के चार्जेस बढ़ा दिए है। रेलवे ने एक ग्लास पानी की कीमत को दोगुना करने का निर्णय लिया है। जल्द ही इन बढ़ी दरों को लागू कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

पानी की नई दरें- रेलवे की ओर से 300 मिलीलीटर पानी की कीमत को बढ़ा कर 2 रुपये कर दिया है। आपको अब तक 300 मिलीलीटर पानी के लिए 1 रुपये चुकाने पड़ते थे। अन्य पानी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सबसे अधिक पानी की बिक्री इन श्रेणियों में ही होती है।

यहां से शेयर करें