YEIDA: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के मथुरा में रीजनल दफ्तर का उद्घाटन तो कर दिया है लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि यह दफ्तर कितना कामयाब रहेंगे। प्राधिकरण क्षेत्र के विकास इसके साथ साथ जमीन बेचने के मामले में। क्योंकि यमुना प्राधिकरण लगातार अलग अलग गांवों में जमीन अधिग्रहण कर स्कीम के माध्यम से बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज को भूखंड आवंटित कर रहा है लेकिन जमीन अधिग्रहण में कई जगह बाधाएं आ रही है। ऐसा भी माना जा रहा है कि मथुरा में बनाए गए। इस रीजनल दफ्तर से जमीन अधिग्रहण में आने वाली दिक्कतों को भी दूर किया जा सकता है, क्योंकि ग्रेटर नोएडा से मथुरा जाना काफी लंबी दूरी होती है और समय भी लगता है धीरे धीरे यमुना प्राधिकरण आगरा तक फैल रहा है।
हेरिटेज सिटी को बनाने में आएगी गति
बता दें कि मथुरा क्षेत्र में प्रस्तावित हेरिटेज सिटी व शासन से अनुमोदित अर्बन नोड में अन्य विकास कार्यों को गति प्रदान करने व भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही को गति देने के लिए सीईओं के निर्देशों पर गीता शोध संस्थान वृंदावन में यह कार्यालय स्थापित किया गया।। इस कार्यालय की स्थापना के लिए नगेन्द्र प्रताप, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। दफ्तर के उद्घाटन में मथुरा के धर्माचार्यों द्वारा मंत्रोचारण किया गया तथा प्राधिकरण कार्यालय परिसर में भगवान बांके बिहारी के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। साथ ही कार्यालय के सभा कक्ष में हेरिटेज सिटी की विशेषताओं के संबंध में नियोजन विभाग व कंसलटेंट सी बी आर ई द्वारा प्रस्तुतिकरण भी किया गया ।।
उद्घाटन कार्यक्रम में ये अफसर रहे मौजूद
इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह के साथ साथ एसीईओ नगेन्द्र प्रताप, एसीईओ कपिल सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, महा प्रबंधक परियोजना राजेंद्र भाटी, निदेशक हॉर्टिकल्चर आनंद मोहन सिंह, स्टाफ ऑफिसर नंद किशोर सुंदरियाल, डीजीएम वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजबीर सिंह, मनोज धारीवाल सुभाष चंद्र आदि सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।