Noida:खत्म होगी ऑटो चालकों की मनमानी, जल्द चलेंगी मेट्रो एसी फीडर बसें
1 min read

Noida:खत्म होगी ऑटो चालकों की मनमानी, जल्द चलेंगी मेट्रो एसी फीडर बसें

Noida:आए दिन ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी की खबरें सामने आती हैं। कभी वीडियो वायरल होती है तो कभी यात्री सीधे झगड़े पर उतर आते हैं। क्योंकि ऑटो रिक्शा चालक मनमाने तरीके से रुपए वसूलते हैं। जिसका विरोध यात्रियों को करना पड़ता है, लेकिन अब विरोध करने की जरूरत नहीं है। मेट्रो एसी फीडर बसें चलने वाली हैं। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हरी झंडी दे दी है। नोएडा प्राधिकरण भी जल्द प्रस्ताव पास कर देगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रूटों पर बस चलाने को हरी झंडी दिखाई है, जबकि नोएडा प्राधिकरण से जल्द ही रूट के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी।

यह भी पढ़े : Ghaziabad:घरेलू हिंसा से बचाव के लिए महिलाओं को कर रहे तैयार

पहले फेज में 25 एसी मिनी बसों का संचालन किया जाएगा। रूट निर्धारण होने के बाद ही फीडर बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन एनएमआरसी ने बस चलाने की जिम्मेदारी टर्बन मोबिलिटी कंपनी को दे दी है, क्योंकि यह कंपनी पहले से ही नोएडा में ई साइकिल सुविधा उपलब्ध करा रही है। कंपनी की तरफ से बसों की बुकिंग पहले ही करा दी गई थी और इसके संचालन में जितना स्टाफ लगेगा उनकी भी भर्ती कंपनी कर चुकी है। पहले चरण में 25 सीएनजी एसी बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। ताकि अच्छा रिस्पांस मिले तो इनकी संख्या और बढ़ाई जा सके। कंपनी को खर्च निकालने के लिए विज्ञापन आदि से आमदनी का अधिकार दिया गया है। इससे आम जनता की जेब पर भी कम असर पड़ेगा। टर्बन मोबिलिटी का ऐप डाउनलोड करके कोई भी यात्री बस की टाइमिंग रूट आदि से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। इसी के माध्यम से टिकट बुक कराई जा सकती है। एक साथ बस में 24 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Electric Vehicles आज ही नही भविष्य की जरूरतःजेवर विधायक

 

यह होंगे  रूट
फिलहाल नोएडा की ओर से प्रस्तावित रूट सेक्टर 51 से डीएलएफ मॉल, सेक्टर 63 से जेपी अंडरपास सेक्टर 104, सेक्टर 142 सेक्टर 15,ं सेक्टर 51 से एक मूर्ति चैराहा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 51 से ओखला पक्षी विहार, सेक्टर 150 से परी चैक ग्रेटर नोएडा रूट तय किया गया है। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गौतमबुध यूनिवर्सिटी से हिंडन पुल कुलेसरा परी चैक से नवादा होकर वापस परी चैक, जगत फार्म से एक्सपो मार्ट, राइस चैक से नॉलेज पार्क 5, चार मूर्ति चैराहे से कैपिटल एथेना आदि रूट निर्धारित किए गए हैं।

यहां से शेयर करें