टकराई गाड़ी तो घर में घुसकर माँ बेटी के बाल पकड़कर खींचा और फिर जमकर की पिटाई, क्या आप जानते हैं किस विधायक की “पापा की परी” ने किया ये कारनामा

UP Crime:

ग्रेटर नोएडा के जीटा-1 में पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में कार की टक्कर होने के बाद फ्लैट में घुसकर मां-बेटी से मारपीट के आरोप में दादरी विधायक तेजपाल नागर की पुत्री प्रियंका नागर समेत चार महिलाओं पर केस दर्ज किया गया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता का आरोप है कि कार में टक्कर लगने के बाद हुए विवाद में विधायक की पुत्री समेत चार महिलाओं ने फ्लैट में घुसकर मां और बेटी को पीटा था।

पीड़िता जयश्री गुप्ता ने बयां की पूरी कहानी
पुलिस को पीड़िता जयश्री गुप्ता ने बताया कि वह शनिवार शाम एवीजे हाइट्स की मार्केट से लौट रही थीं, उसी समय उनकी कार सोसाइटी में रहने वाली रेखा भाटी की गाड़ी से टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। आरोप है कि रात करीब 8 बजे रेखा भाटी, प्रियंका नागर, पूनम भाटी और एक अन्य महिला मिलकर जयश्री के फ्लैट पहुंचीं और कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी।

फ्लैट के अंदर घूसी और खींचे बाल
फ्लैट में पहुंची महिलाओं ने मारपीट के साथ बाल पकड़ का घसीटा और बीच-बचाव करने आईं उनकी बेटियां रिया और ईशा को भी पीटा और गाली-गलौज की। लहूलुहान हालत में थाने पहुंची पीड़िता और परिजनों की शिकायत पर देर रात करीब 12 बजे पुलिस ने मेडिकल कराया। सिर और आंख में गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल में इलाज भी कराया गया। घटना सोसाइटी के सीसीटीवी में कैद हुई है और पीड़िता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
रेखा भाटी ने भी जयश्री पर उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने भी पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मेडिकल जांच के बाद पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: मुंबई में बड़ा हादसाः लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे अफसर बोलें

यहां से शेयर करें