मुंबई में बड़ा हादसाः लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे अफसर बोलें

UP News:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज यानी सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। रेलवे अफसरों ने सोमवार को बताया है कि लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की मौत हो गई है। खबर है कि लोकल ट्रेन क्षमता से ज्यादा सवारियों को लेकर जा रही थी। घटना मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। हादसे के वक्त पुष्पक एक्सप्रेस और कसारा लोकल क्रॉस हो रही थीं,
अफसरों का मानना है कि ज्यादा भीड़ होने के कारण लोग कम्पार्टमेंट से बाहर गिर गए थे। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि यात्री दरवाजों पर लटक कर यात्रा कर रहे थे। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

 

यह भी पढ़ें: हनीमून मनाने की बजाय पत्नी ने कर दिया राजा का कत्ल! पिक्चर में आई यूपी पुलिस, मेघालय डीजीपी का है ये दावा

यहां से शेयर करें