Indore Couple Case: अक्सर शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल हनीमून मनाने के लिए अलग अलग जगह जाते हैं। ठीक इसी तरह इंदौर का न्यूली मैरिड कपल हनीमून मनाने मेघालय गया। मगर वहाँ से ऐसी खबर आई कि घर में मातम छा गया। अब इस मामले उसके परतें खुलने लगी है। दरअसल, मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा हो चुका है। आज तड़के करीब तीन बजे सोनम ने अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वो बनारस-गाजीपुर हाईवे पर है। इसके बाद इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचना दी। यूपी के एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि सोनम को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। अब इंदौर पुलिस के हवाले किया जाएगा। हांलाकि मेघालय पुलिस ने भी यूपी पुलिस से संपर्क किया है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे से मिली है। इस मामले में तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस लगातार 16 दिनों से जांच कर रही थी, जिसके बाद अब बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मेघालय के डीजीपी ने दावा किया है कि उस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हत्या में कथित तौर पर पत्नी शामिल थी, उसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के ठीक नौ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने के बाद दोनों अचानक लापता हो गए। उनकी किराए की स्कूटी 24 मई को सोहरा के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी।
राजा के भाई अर्पित चैहान ने क्या कहा?
इस मामले में राजा रघुवंशी के भाई एर्पित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंदौर पुलिस ने जानकरी दी है कि सोनम और उनके साथ कुछ लोग गिरफ्तार हुआ हैं। हमें न्याय मिलना चाहिए। मेरे छोटे भाई को किसने मारा, क्यों मारा इसकी जांच होनी चाहिए।
सोनम का जीवित अवस्था में मिलना शक पैदा करता है कि कहीं न कहीं वो इस हत्या की साजिश में हो सकती है। राजा की शादी की शॉपिंग मैंने उनसे मिलकर की थी, दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे। सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था और गुवाहाटी भी गए थे, उसके बाद कामाख्या मंदिर गए थे, तब मुझसे और मम्मी से बात हुई थी। वो कह रहा था कि सबकुछ ठीक चल रहा था। कामाख्या मंदिर में जाने के बाद वो बता रहा था कि आगे घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं।
11 मई को हुई थी शादी
बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के नौ दिन बाद 20 मई को यह न्यूली मैरिड कपल हनीमून के लिए मेघालय गया था। 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए। उनकी किराए की स्कूटी 24 मई को सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली। 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में मिला, जिसकी पहचान उनके हाथ पर बने ‘राजा‘ टैटू से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिसने मामले को और रहस्यमय बना दिया।
सोनम के पिता ने पुलिस पर लगाए आरोप
सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि मेरी बेटी ऐसा नही कर सकती है। मेरी बेटी ऐसा क्यो करेगी। मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है। मैं गृहमंत्री से अपील करता है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराए। 100 प्रतिशत मेरी बेटी बेगुनाह निकलेगी।
वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा की थी।