पाइप लाइन रोड भिक्कनपुर, मकरेडा में डम्पिंग ग्राउंड के विरोध में 22 जून को होगी विशाल पंचायत

ghaziabad news पाइप लाइन रोड स्थित भिक्कनपुर और मकरेडा में स्थित नगर निगम के डम्पिंग ग्राउंड के विरोध में ग्राम बसंतपुर सैंथली में रविवार को विकास संघर्ष समिति की बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया। बैठक में गांवों और किसानों के प्रतिनिधियों ने शहरी कूड़ा डम्पिंग को रोकने के लिए आन्दोलन को पुन: शुरू करने का फैसला लिया है। आठ महीने से स्थगित आन्दोलन अब 22 जून को विशाल पंचायत के रूप में पुन: प्रारंभ होगा, साथ ही 10 जून से जन जागरण और प्रचार प्रसार अभियान भी शुरू किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष चौ. आजाद प्रमुख के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 22 जून से शहरी कूड़ा पाइप लाइन रोड क्षेत्र में नहीं डम्प किया जाएगा। इस विरोध को सशक्त बनाने के लिए 22 जून को गांव शाहपुर में विशाल पंचायत की जाएगी, पंचायत में किसान और ग्रामीण की बड़ी संख्या शामिल होंगे। समिति ने 10 जून से ग्राम स्तर पर पंचायती जन जागरण अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो गांव-गांव में जाकर लोगों को आन्दोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। इसके अलावा, एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 10 जून को जिला अधिकारी से मिलकर इस आन्दोलन के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन को पुन: पुनर्गठित किया जाएगा, ताकि आन्दोलन को और मजबूती मिल सकें। साथ ही अन्य जागरूक लोगों को जोड़ा जाएगा और उन्हें दायित्व सौंपे जाएंगे। इसके अलावा, स्थगित किए गए मासिक बैठक कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाएगा, ताकि आन्दोलन की दिशा और रणनीति पर लगातार चर्चा हो सकें।

ghaziabad news

किसानों और ग्रामीणों ने दिया समर्थन
बैठक में सूरजमुनि त्यागी, प्रवीन मुखिया, महाशय राजेंद्र आर्य, के.के. त्यागी, आकाश प्रधान, कृष्ण देव आर्य प्रधान, पंडित प्रवीन आर्य, संजय बीडीसी, राहुल चौधरी फौजी, झगडू पंड़ित , मिंटू प्रधान जैसे वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ कई किसान और ग्रामीणों ने भाग लिया। इन सभी ने आन्दोलन के समर्थन में अपने विचार रखे और भविष्य में आंदोलन के लिए पूरी तरह से सहयोग करने का वादा किया।
विकास संघर्ष समिति की यह है घोषणाएं
-22 जून से शहरी कूड़ा डम्प करना बंद
-विशाल पंचायत 22 जून को शाहपुर में आयोजित
-10 जून से ग्राम स्तरीय जन जागरण अभियान
-जिला अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय
-संगठन के पुनर्गठन और मासिक बैठक के कार्यक्रम की शुरूआत

ghaziabad news

यहां से शेयर करें