प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार बहुत जरूरी: मलिक

नगर आयुक्त ने डीआईसी दिल्ली में ‘ट्रिपल आर’ फॉर्मूला, सफाई मित्रों के लिए कचरे से कल्याण की योजना से कराया अवगत
New Delhi/Ghaziabad news  भारत सरकार की नमस्ते स्कीम के तहत डॉ. नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में गाजियाबाद नगर निगम ने एक बार फिर अपनी नवाचारपूर्ण कार्यशैली से सबका ध्यान खींचा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ट्रिपल आर ( रिड्यूज ,रीयूज,रीसाइकल) मॉडल पर आधारित गाजियाबाद की योजना को प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैसे निगम कचरे से उत्पन्न आय का उपयोग सफाई मित्रों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए कर रहा है।
नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत घर-घर से कचरा संग्रहण, छंटाई और पुनर्चक्रण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर चुका है। इससे प्राप्त होने वाली आय को सफाई मित्र वेलफेयर फंड में समर्पित किया जा रहा है, जिससे इन जमीनी योद्धाओं और उनके परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन स्तर सुधार जैसी सेवाओं में सहायता मिल सकें।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कार्यक्रम में सभी से प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक मुक्त अभियान में पहले स्थान पर है, और नागरिकों की भागीदारी से यह संभव हुआ है।

New Delhi/Ghaziabad news

सफाई मित्र स्वच्छता के संरक्षक
महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नगर निगम सफाई मित्रों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। ‘नमस्ते इंडिया’ योजना के तहत निगम की आगामी योजनाओं में सफाई मित्रों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा, प्रशिक्षण और सम्मान कार्यक्रम शामिल हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई मित्र न केवल नगर की स्वच्छता के संरक्षक हैं, बल्कि गाजियाबाद की स्वच्छ छवि के सच्चे दूत भी हैं। उनकी भागीदारी को सम्मान देते हुए निगम ने हर स्तर पर सुविधा और सुरक्षा की योजना बनाई जा रही है।
समारोह में यह रहे मौजूद
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं सामाजिक न्याय मंत्रालय),सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा पेयजल और स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

New Delhi/Ghaziabad news

यहां से शेयर करें