उत्थान फाउंडेशन के दूसरे इंग्लिश स्पीकिंग केन्द्र का शुभारंभ
1 min read

उत्थान फाउंडेशन के दूसरे इंग्लिश स्पीकिंग केन्द्र का शुभारंभ

modinagar news  सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन के नए केन्द्र का रविवार को
संस्था के अध्यक्ष सी.ए. राहुल जैन ने शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि संस्था के सहयोग से चलाई जा रही इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस, निम्न आय वर्ग परिवारो से आ रही छात्राओ को प्रोत्साहित करने में सक्षम हो रही है और पहले केन्द्र में 25 बच्चे इंग्लिश बोलना सीख रहे है।
संस्थापक सचिव डॉ सोनिका जैन ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए शहरी गरीबों के शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाना आवश्यक है। क्योंकि भारत में मलिन बस्तियो में रहने वालों में शिक्षा का स्तर बहुत कम है। इसलिए प्रथम केंद्र की सफलता के उपरान्त आज दूसरा सेंटर शुरू किया जा रहा है।
संस्था की प्रबंधन समिति सदस्या रितु अग्रवल ने बताया कि विजय नगर में रिंकी कंसल और दूसरे केन्द्र में पायल जोशी बच्चों को अंग्रेजी सिखाएंगी। नए केंद्र में 18 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिन्होंने आज अपनी पहली क्लास में स्पीकिंग सीखी। इस मौके पर गजाला बारी, ज्योति, रितु कपूर, शिप्रा जैन, आदि का विशेष योगदान रहा है।

 

यहां से शेयर करें