1 min read
फ्लैट आॅनर्स फेडरेशन राजनगर एक्सटेंशन इकाई मेधावी छात्रों को करेगी अलंकृत
ghaziabad news फ्लैट ओनर फेडरेशन राज नगर एक्सटेंशन इकाई का रविवार को गुलमोहर गार्डन सोसाइटी, राज नगर एक्सटेंशन में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता फ्लैट ओनर फेडरेशन राज नगर एक्सटेंशन इकाई के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने की। कार्यसूची में महासचिव कैप्टन गोपाल सिंह ने बताया कि आगामी आने वाले अक्टूबर मास में फ्लैट ओनर फेडरेशन राज नगर एक्सटेंशन इकाई मेधावी छात्रों के लिए प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन करेगा। कार्यक्रम को वृहद स्तर पर सफल बनाने पर सार्थक मंथन कर कार्य योजना बनाई गई।
इस मौके पर महासचिव कैप्टन गोपाल सिंह, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रमुख शरद सिंघल, मीडिया प्रभारी डॉक्टर गगनेश शर्मा, मातृशक्ति महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉक्टर नीतिका शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार अग्रवाल, अरुण शुक्ला मौजूद रहे।