जीडीए वीसी के नेतृत्व में वृक्षारोपण का शुभारंभ, 82 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

ghaziabad news  जीडीए कार्यालय परिसर में उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वत्स ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने वन, झील, नदी और वन्य जीवों की रक्षा करने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा वृक्षों की कटाई रोकने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, प्राकृतिक झीलों के संरक्षण, ध्वनि और धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने जैसे कदमों को अपनाने पर भी बल दिया।
जीडीए के अनुसार, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्राधिकरण प्रतिवर्ष वृहद स्तर पर वृक्षारोपण, नए पार्कों का विकास एवं पूर्ववर्ती पार्कों का सुदृढ़ीकरण करता आ रहा है। वर्ष 2025-26 के लिए जीडीए ने 81,400 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जबकि अपने संसाधनों से कुल 82,000 पौधों का रोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव राजेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह, विशेष कार्यकारी अधिकारी कनिका कौशिक समेत प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें